दोस्तों आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बॉलीवुड फिल्म करियर में काफी नाम कमाया और खूब सुर्खियां बटोरी।

हम बात कर रहे हैं मलाइका अरोड़ा की, शाहरुख़ खान की एक फिल्म के गाने 'चल छइयां छइयां' में इन्होने डांस किया था और वो गाना सुपर हिट रहा, इसके बाद मलाइका को बड़ी बड़ी फिल्मों में काम मिलने लगा और देखते ही देखते वो बड़ी स्टार बन गयीं।
मलाइका ने दबंग, हॉउसफुल, हॉउसफुल २, दिल से, वेलकम और डॉली की डोली जैसी फिल्मों में काम किया और इंडिआस गॉट टैलेंट शो को जज भी किया,आज मलाइका बॉलीवुड की इतनी बड़ी अभिनेत्री बन चुकी हैं की उन्हें सब जानते हैं। आज मलाइका पूरे 44 वर्ष की हो चुकी हैं लेकिन फिर भी वो काफी फिट और आकर्षक दिखती हैं।
दोस्तों मलाइका के जन्मदिन में उन्हें बधाई दें और फॉलो बटन दबाएं, आपका दिन शुभ रहे धन्यवाद।


Comments