भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy Note9, कीमत है मात्र इतनी

आज कल मोबाइल कंपनियॉ हर महीने मोबाइल फोन लांच करती रहती है । Samsung धमाकेदर मोबाइल लांच किया है । आईए देखते हैं क्या है इसकी कीमत और फीचर्स ।

इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे इंच 6.4 की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है । जिसका रेजुलेशन 1440x2960 पिक्सल दिया गया है | इसकी डिस्प्ले 18:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो में दी गई है । इसमे Samsung Exynos ओक्टा 9810 चिपसेट दिया है । 2.7 गीगाहर्टज का डुअल कोर ,कोरटेक्स A73 + 1.7 गीगाहर्टज क्वाड कोर कोरटेक्स A53 प्रोसेसर दिया गया है ।
स्टोरेज की बात करे तो इसमे 6/8GB की रैम तथा 128/512GB की स्टोरेज दी गई है । जिसे माइक्रोएसडी की सहायता से 512GB तक बढाया जा सकता है । फोन में कैमरा की बात करे तो इसमे 12MP+12MP के दो रियर कैमरे है तथा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में सुपर स्लो मोशन फीचर का मजा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नोट 9 में ग्राहकों को इंटेलिजेंट DSLR जैसे कैमरे का मजा मिलेगा।


इस फोन में फिंगर्प्रिंट अंडर डिस्प्ले दिया गया है । यह वायरलेस चार्जिंग सर्पोट करता है । यह मोबाइल वाटर प्रूफ का साथ आता है इसमे एंड्राएड का 8.1 ओरेओ वर्जन दिया है । इसकी बैटरी की बात करे तो इसमे 4000MAH की बैटरी दी गई है ।इस मोबाइल की कीमत 67900/84900 है ।

फोन के साथ आने वाला S पेन पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। सैमसंग का कहना है कि नया S पेन 40 सेकंड्स में चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी नोट 8 में इनबिल्ट डेक्स सपॉर्ट है। नया नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा।

आपको यह मोबाइल कैसा लगा और इस मोबाइल की कीमत सही है या फिर कितनी होनी चाहिए अपनी राय कमेंट में जरूर बताये और ऐसी जानकारी लगातार पाने के लिये फोलो करना ना भूले धन्यवाद!

Comments